LNMU Provisional Certificate 2025

Name of Post: LNMU Provisional Certificate 2025: ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
Post Date: 16 September 2025 / 7:55 PM
Information: अगर आपने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) से अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है और अब Provisional Certificate की ज़रूरत है, तो अच्छी खबर है कि आप इसे पूरी तरह ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। यहाँ हम आपको हर स्टेप को आसान शब्दों में समझा रहे हैं, ताकि आप बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही अपना सर्टिफिकेट पा सकें।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU)

Provisional Certificate

WWW.ALLSTUDENTLIFE.COM 

Overviews

  • सर्टिफिकेट जारी होने का समय: 7 दिन से लेकर 15 दिन तक
  • शुल्क: ₹300/- से लेकर ₹500/- तक (नोटिस के अनुसार)
  • प्रक्रिया: ऑनलाइन

किन-किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत होगी

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले नीचे दिए सभी डॉक्यूमेंट अपने पास ज़रूर रखें:

  • आधार कार्ड
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर
  • सभी सेमेस्टर की मार्कशीट
  • सक्रिय ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो (स्कैन की हुई)
  • मोबाइल नंबर
  • कोई और ज़रूरी पहचान पत्र (जरूरत पड़ने पर)

इन सबकी स्कैन कॉपी तैयार रखना सबसे ज़रूरी है, ताकि फॉर्म भरते समय कोई रुकावट न हो।

LNMU Provisional Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अब जानते हैं पूरा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. स्टूडेंट लॉगिन पर क्लिक करें
    • होमपेज पर आपको Student Login का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
  3. नया रजिस्ट्रेशन करें
    • अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो New User पर क्लिक करें।
    • अब आपके सामने Student Registration Form खुलेगा। यहाँ नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल और बाकी जानकारी भरकर Register पर क्लिक करें।
    • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपके ईमेल/मोबाइल पर लॉगिन डिटेल्स भेज दी जाएंगी।
  4. लॉगिन करके फॉर्म भरें
    • अब उसी लॉगिन डिटेल्स से Login Page में प्रवेश करें।
    • लॉगिन के बाद Provisional/Migration सेक्शन चुनें और Apply for Provisional/Migration पर क्लिक करें।
  5. आवेदन फॉर्म सबमिट करें
    • मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें और Submit पर क्लिक करें।
  6. दस्तावेज़ अपलोड करें
    • स्कैन किए गए सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट (आधार, मार्कशीट, फोटो आदि) अपलोड करें।
  7. शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें
    • अब ऑनलाइन पेमेंट (Debit/Credit Card, Net Banking, UPI) के ज़रिए फीस जमा करें।
  8. फाइनल सबमिट और प्रिंटआउट
    • सभी डिटेल्स दोबारा चेक करने के बाद Final Submit पर क्लिक करें।
    • अंत में Application Slip डाउनलोड कर उसका प्रिंट ज़रूर लें। यह भविष्य में काम आएगा.

Important Notes:

  • Ensure all information is filled correctly; incomplete forms may be rejected.
  • Keep your scanned documents ready: photo, signature, degree certificates, etc.
  • Read the official notification thoroughly before applying.

Useful Links (महत्वपूर्ण लिंक्स) 

 

Apply Online
Click Here
 Download Notification
Click Here
Join Our Channel 
Telegram | Whatsapp 
Official Website 
Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Whatsapp group WhatsApp Icon Join Telegram group Telegram Icon
Scroll to Top