BNMU Ug & Pg Online Registration 2025-29

Name of Post भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा ने जारी किया विभिन्न पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन पंजीकरण का कार्यक्रम — जानिए पूरी जानकारी

Information:  भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (BNMU), मधेपुरा ने अपने क्षेत्रान्तर्गत संचालित कई स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) की तिथियों की घोषणा कर दी है। यह पंजीकरण सत्र 2025-29 एवं अन्य संबंधित सत्रों के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित किया गया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पंजीकरण की प्रक्रिया विश्वविद्यालय के UMIS पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी।


 पंजीकरण के लिए संबंधित पाठ्यक्रम

पंजीकरण निम्नलिखित कोर्सों के विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य किया गया है —

  1. U.G. (CBCS) Session 2025–29
  2. B.C.A. Session 2025–28
  3. B.B.A. Session 2025–28
  4. Bio-Tech Session 2025–28
  5. BTSP Session 2025–28
  6. B.LIS Session 2025–26
  7. M.LIS Session 2025–26
  8. M.Ed. Session 2025–27
  9. B.Ed. Session 2025–26

 पंजीकरण की तिथियाँ

  • बिना विलम्ब शुल्क: 13 अक्टूबर 2025 से 28 अक्टूबर 2025 तक
  • विलम्ब शुल्क ₹200/- के साथ: 29 अक्टूबर 2025 से 05 नवम्बर 2025 तक

 पंजीकरण शुल्क

माननीय कुलाधिपति महोदय, सचिवालय पटना के आदेश के आलोक में पंजीकरण शुल्क प्रति छात्र ₹600/- निर्धारित किया गया है।


 पंजीकरण प्रक्रिया

  • पंजीकरण केवल ऑनलाइन मोड में विश्वविद्यालय के UMIS पोर्टल पर किया जाएगा।
  • शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।
  • सभी छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा के भीतर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें ताकि विलम्ब शुल्क से बचा जा सके।

 विश्वविद्यालय प्रशासन की अपील

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने सभी विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों एवं प्रभारी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि वे अपने महाविद्यालयों में नामांकित विद्यार्थियों का पंजीकरण निर्धारित समय के भीतर सुनिश्चित करवाएं।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी इस आदेश में सभी संबद्ध विभागों एवं अधिकारियों को सूचना दी गई है कि पंजीकरण प्रक्रिया समय पर पूर्ण की जाए ताकि आगे की परीक्षा एवं शैक्षणिक गतिविधियाँ सुचारू रूप से संचालित हो सकें।

Useful Links (महत्वपूर्ण लिंक्स) 

 

Apply Online
Link 1 | Link 2
Join Our Channel 
Whatsapp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Whatsapp group WhatsApp Icon Join Telegram group Telegram Icon
Scroll to Top