Bihar D.El.Ed 1st & 2nd Year Result 2025

Name of Post: Bihar D.El.Ed 1st & 2nd Year Result 2025
Post Date: 4 September 2025/ 4:16 PM
Information: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज, 4 सितंबर 2025 को Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) के पहले वर्ष (1st Year – 2024-26) और दूसरे वर्ष (2nd Year – 2023-25) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।
जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन मोड में चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को User ID और Password, जो संस्थान द्वारा प्रदान किया गया है, का उपयोग करना होगा। रिजल्ट केवल बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध है।

Bihar School Examination Board (BSEB)

Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) Result 

WWW.ALLSTUDENTLIFE.COM

Bihar D.El.Ed 1st 2nd Year Result 2025 – मुख्य जानकारी

पार्टिकुलर्स विवरण
परीक्षा का नाम बिहार डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा 2025
आयोजक संस्था बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)
1st Year सेशन 2024 – 2026
2nd Year सेशन 2023 – 2025
2nd Year परीक्षा तिथि 16 जून से 19 जून 2025
1st Year परीक्षा तिथि 21 जून से 27 जून 2025
एडमिट कार्ड जारी 12 जून 2025
रिजल्ट जारी तिथि 04 सितंबर 2025
रिजल्ट मोड ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com
लॉगिन डिटेल्स यूजर आईडी और पासवर्ड (संस्थान से प्राप्त)
हेल्पलाइन ईमेल bsebshelpdesk@gmail.com
हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074

Bihar D.El.Ed Result 2025 – मार्कशीट में क्या होगा?

जब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड करेंगे, तो आपकी मार्कशीट में निम्नलिखित डिटेल्स होंगी:

  • छात्र का नाम
  • रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर
  • वर्ष एवं सेशन (1st / 2nd Year)
  • विषयवार अंक (Subject Wise Marks)
  • कुल अंक (Total Marks)
  • पास / फेल की स्थिति
  • बोर्ड की मोहर और हस्ताक्षर

अगर किसी भी छात्र की मार्कशीट में कोई गलती पाई जाती है, तो तुरंत संस्थान या BSEB हेल्पलाइन से संपर्क करना चाहिए।

Bihar DElEd 1st 2nd Year Result 2025 – जरूरी बातें

  • रिजल्ट केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है।
  • User ID और Password के बिना रिजल्ट नहीं देखा जा सकता।
  • रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।
  • रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
  • भविष्य की काउंसलिंग और एडमिशन प्रोसेस की जानकारी भी बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

रिजल्ट कैसे चेक करें – Step By Step गाइड

  1. सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें –
    https://secondary.biharboardonline.com
  2. होमपेज पर “D.El.Ed Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब एक नया लॉगिन पेज खुलेगा।
  4. यहां अपना User ID और Password डालें।
  5. “Submit” पर क्लिक करें।
  6. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  7. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए PDF में सेव करें या प्रिंट निकाल लें।

Important Notes:

  • Ensure all information is filled correctly; incomplete forms may be rejected.
  • Keep your scanned documents ready: photo, signature, degree certificates, etc.
  • Read the official notification thoroughly before applying.

Useful Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)

Download Result Link I
Click Here
Download Result Link II
Click Here
Join Our Channel
Telegram | Whatsapp
Official Website
Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Whatsapp group WhatsApp Icon Join Telegram group Telegram Icon
Scroll to Top