BSEB Class 11th 3rd Merit List 2025

Name of Post: BSEB कक्षा 11वीं एडमिशन 2025: तीसरी मेरिट लिस्ट हुई जारी, जल्दी करें एडमिशन
Post Date: 4 June 2025 / 3:29 PM
Information: बिहार बोर्ड (BSEB) ने OFSS पोर्टल के माध्यम से इंटरमीडिएट (11वीं कक्षा) में नामांकन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट 28 जुलाई 2025 को जारी कर दी है। यह मेरिट लिस्ट उन छात्रों के लिए आखिरी मौका है जो पहली या दूसरी सूची में चयनित नहीं हो पाए थे।

अगर आप भी 10वीं पास करके 11वीं में एडमिशन के लिए इंतजार कर रहे हैं कि कब 2nd मेरिट लिस्ट जारी होगी, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट सत्र 2025–26 में दाखिला के लिए Bihar Board 11th Admission 2nd Merit List 2025 को बहुत जल्द जारी किया जाएगा।

इस आर्टिकल में हम आपको मेरिट लिस्ट जारी होने की संभावित तिथि, जरूरी दस्तावेज, मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें, और Slide Up करने की प्रक्रिया तक हर जानकारी सरल भाषा में देंगे।

Bihar School Examination Board (BSEB)

Bihar Board 11th Admission III Merit List 2025

WWW.ALLSTUDENTLIFE.COM

मुख्य बिंदु (Overview)

  • बोर्ड का नाम: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), पटना
  • कक्षा: 11वीं (सत्र 2025-26)
  • मेरिट लिस्ट जारी होने की संभावित तिथि: June 2025
  • चयन प्रक्रिया: मेरिट बेस
  • ऑफिशियल वेबसाइट: www.ofssbihar.org
  • हेल्पलाइन नंबर: 0612-2230009

Important Date

  • Application Start: 14 April 2025
  • Application Last Date: 20 May 2025
  • Addmission Last Date: 03/07/2025
  • Re open Application Start: 04/07/2025
  • Last Date: 06/07/2025
  • पहली मेरिट लिस्ट 4 जून 2025
  • दूसरी मेरिट लिस्ट 15 जुलाई 2025
  • तीसरी मेरिट लिस्ट 28 जुलाई 2025
  • एडमिशन की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025

Application Fee

The Fee is the Same for all categories

  • Genereal / OBC / EWS / SC / ST : 350
  • Payment Mode: Debit Card / Credit Card / Net Banking.

किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी एडमिशन के समय?

अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ जाता है, तो एडमिशन के समय निम्न दस्तावेज जरूर साथ रखें:

  • OFSS इंटर एडमिशन फॉर्म की कॉपी
  • 10वीं की मार्कशीट
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (2 नग)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षण लिया है)
  • आधार कार्ड (संलग्न पहचान हेतु)
  • कोई अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट (यदि कॉलेज मांगे)

तीसरी मेरिट लिस्ट ऐसे चेक करें:

1. OFSS की वेबसाइट पर जाएं: 👉 www.ofssbihar.net

2. अपना बारकोड नंबर या एप्लिकेशन नंबर और कैप्चा भरें

3. “इंटीमेशन लेटर” पर क्लिक करें।

4. आपको जिस स्कूल/कॉलेज में नामांकन मिला है, वह दिखेगा।

5. उस पेज का स्क्रीनशॉट लें या प्रिंट निकालें।


Bihar Board 11th Merit List 2025 कैसे चेक और डाउनलोड करें?

  1. सबसे पहले OFSS Bihar की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  2. होम पेज पर “Intermediate 2025 Cut-off (1st Selection)” या “Merit List Download” का विकल्प दिखेगा
  3. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना बारह अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरना होगा
  4. सबमिट करते ही आप अपनी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं और PDF में डाउनलोड भी कर सकते हैं

अगर कॉलेज पसंद नहीं आया तो Slide Up कैसे करें?

यदि आपका चयन किसी ऐसे कॉलेज में हुआ है जो आपकी प्राथमिकता नहीं है, तो आप Slide Up करके दूसरे विकल्प का चयन कर सकते हैं:

  1. ऑफिशियल वेबसाइट के Student Login सेक्शन में जाएं
  2. अपनी लॉगिन डिटेल्स (User ID और पासवर्ड) डालें
  3. लॉगिन करने के बाद आपको “Slide Up” का विकल्प मिलेगा
  4. वहां से आप अपने वांछित कॉलेज/स्ट्रीम को चुन सकते हैं
  5. प्रक्रिया पूरी होते ही आपका नया विकल्प कंसीडर किया जाएगा अगले राउंड में

Useful Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)

3rd Merit List

2nd Merit List

1st Merit List 
Click Here

Click Here

Click Here
Join Our Channel
Telegram | Whatsapp
Official Website
Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Whatsapp group WhatsApp Icon Join Telegram group Telegram Icon
Scroll to Top