Bihar Home Guard Physical Test Result 2025

Name of Post: Bihar Home Guard Physical Test Result 2025
Post Date: 12 May  2025 / 1:26 PM
आवेदकों की कुल संख्या: 8,50,461 उम्मीदवार
Information: बिहार सरकार द्वारा इस बार होम गार्ड के 15,000 पदों पर बंपर बहाली निकाली गई है, जिसमें प्रदेश भर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है। केवल 20 दिनों के भीतर ही 8.5 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिला-वार सूची जारी कर दी गई है, जिससे अभ्यर्थी जान सकते हैं कि उनके जिले से कितने लोगों ने आवेदन किया है।

 

भर्ती प्रक्रिया की मुख्य तिथियाँ: 

  • आवेदन शुरू: 27 मार्च 2025 
  • अंतिम तिथि: 16 अप्रैल 2025 
  • एडमिट कार्ड जारी (संभावित): 24 अप्रैल 2025 
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (संभावित): 30 अप्रैल 2025

District-Wise PET Result Status

Serial District PET Result Status
1 Aurangabad Coming Soon
2 Banka Coming Soon
3 Bhagalpur Click Here
4 Bhojpur Click Here
5 Buxar Coming Soon
6 Darbhanga Coming Soon
7 Kaimur Coming Soon
8 Kishanganj Coming Soon
9 Lakhisarai Click Here
10 Munger Coming Soon
11 Nawada Coming Soon
12 Patna Click Here
13 Purnia Coming Soon
14 Samastipur Coming Soon
15 Saran Coming Soon
16 Sheikhpura Click Here
17 Supaul Coming Soon
18 Vaishali Coming Soon

 

जिला अनुसार पदों की संख्या (District Wise Post Count): 

जिला  पदों की संख्या 
पटना  1479 
नालंदा  812 
गया  909 
दरभंगा  741 
समस्तीपुर  731 
भागलपुर (नवगछिया को छोड़कर)  666 
छपरा  690 
मधुबनी  607 
रोहतास  559 
कटिहार  484 
वैशाली  476 
पूर्वी चंपारण  474 
बेगूसराय  422 
सीतामढ़ी  439 
गोपालगंज  395 
नवादा  361 
बक्सर  312 
पश्चिम चंपारण (बगहा को छोड़कर)  311 
जहानाबाद  317 
बांका  294 
मुजफ्फरपुर  296 
किशनगंज  280 
पूर्णिया  280 
औरंगाबाद  217 
कैमूर (भभुआ)  241 
शेखपुरा  192 
मधेपुरा  193 
मुंगेर  171 
खगड़िया  111 
सिवान  231 
अररिया  122 
लखीसराय  123 
जमुई  257 
सुपौल  144 
शिवहर  78 
सहरसा  74 

क्यों जरूरी है यह जानकारी जानना? 

  • ताकि आप अपने जिले में प्रतियोगिता का अंदाजा लगा सकें। 
  • जिलेवार रिक्तियों और आवेदकों के अनुपात से तैयारी की रणनीति बनाना आसान होगा। 
  • शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिए आत्मविश्वास मिलेगा।

Physical Efficiency Test (PET) Structure – Total 15 Marks

The PET was conducted at the district level and included the following steps:

1. Biometric Registration & Document Verification
  • All candidates had to go through fingerprint registration and original document verification before the test.

2. Running Test
  • The first stage of the PET.
  • Candidates failing to complete the run in the specified time were disqualified from further rounds.

3. Height & Chest Measurement

  • Only those who passed the running test were allowed to proceed.
  • Candidates failing the physical standards were declared ineligible.

4. Other Physical Activities (5 Marks Each)

  • High Jump
  • Long Jump
  • Shot Put Throw
  • Each candidate was given 3 attempts per activity, and no second chance was given if absent on the scheduled date.

शारीरिक परीक्षा में जरूरी बातें: 

  • फिजिकल टेस्ट पास करना अनिवार्य है। 
  • मानसिक और शारीरिक फिटनेस ज़रूरी है। 
  • अधिक आवेदन वाले जिलों में कटऑफ हाई हो सकता है। 

अपने जिले से कितने आवेदन हुए, कैसे देखें? 

  • सबसे पहले जाएँ onlinebhg.bihar.gov.in पर 
  • जिलावार प्राप्त आवेदनों की संख्या देखें” लिंक पर क्लिक करें 
  • अपना जिला चुनें 
  • आपके जिले से आवेदन संख्या स्क्रीन पर दिखेगी

Essential Documents Required for PET

Candidates had to carry the following items:

  • Admit Card
  • Printed Application Form
  • Valid Photo ID (Aadhaar / Voter ID / PAN Card)
  • Matric & Intermediate Marksheet & Certificates
  • Caste Certificate (if applicable)
  • Residence Certificate (mandatory for all)
  • Passport size colored photo
  • Character Certificate (if required)

Note: Carry both originals and one photocopy of each document.

सरकार की तैयारी 

बिहार सरकार इस भर्ती को पूरी पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित कर रही है। इससे पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो। जिलावार डाटा सार्वजनिक कर दिया गया है जिससे उम्मीदवारों को कोई भ्रम न रहे।


How to Download Bihar Home Guard Physical Test Result 2025

Follow these steps to check your result:

  • Visit: www.Allstudentlife.com
  • Click on the “Result ” section.
  • Look for the link titled “Physical Test Result 2025”
  • Open the PDF file for your district.
  • Use Ctrl+F to search your Roll Number or Name
  • Download and save the result PDF for future use.

निष्कर्ष

बिहार होम गार्ड भर्ती 2025 में युवाओं की जबरदस्त भागीदारी ने यह साबित कर दिया है कि सरकारी नौकरी का क्रेज आज भी चरम पर है। यदि आपने फॉर्म भरा है, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके जिले से कितने आवेदन हुए हैं। इससे आपको अपनी तैयारी की दिशा तय करने में मदद मिलेगी।

आपका लक्ष्य साफ हो, तैयारी दमदार हो – यही सफलता की कुंजी है।
जल्द ही एडमिट कार्ड जारी होगा, इसलिए अभी से शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को तैयार करें।

Useful Links (महत्वपूर्ण लिंक्स) 

 

Download PT Schedule  
Click Here 
Download District Wise 
Click Here 
Download Admit Card 
Click Here 
Apply Online  
Click Here 
Download Notification 
Click Here
Join Our Channel 
Telegram | Whatsapp 
Official Website 
Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Whatsapp group WhatsApp Icon Join Telegram group Telegram Icon
Scroll to Top